भारत ने क्या चीन के बैंक से करोड़ों डॉलर का लोन लिया है?
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर है. इसी बीच बुधवार को संसद में एक लिखित बयान के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है.
कांग्रेस पार्टी कह रही है कि एक ओर जब लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों की मौत हो रही थी तो दूसरी ओर केंद्र सरकार 'चीनी बैंक' से क़र्ज़ ले रही थी.
दरअसल, संसद में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि AIIB से दो बार क़र्ज़ लिया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि भारत ने चीन से क़र्ज़ लिया है. आइए जानते हैं क्या सच है.
स्टोरी और आवाज़: मोहम्मद शाहिद, फ़ैक्ट चेक टीम
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)