राजस्थान में चंबल नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा

वीडियो कैप्शन, राजस्थान में चंबल नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा

ये चंबल नदी में नाव पलटने के बाद की अफ़रातफ़री है. घटना राजस्थान के कोटा ज़िले में खातोली कस्बे के पास गोठड़ा कलां में बुधवार को हुई.

नाव में क़रीब 50 लोग सवार थे और दर्जनभर मोटरसाइकिल भी रखी थीं.

नाव पलटने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की.

इसमें सवार कई लोग कमलेश्वर धाम जा रहे थे, जिसके लिए चंबल नदी पार करनी होती.

इस हादसे में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं और अब तक सात लोगों के शव मिल चुके है.

वीडियो: मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)