कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू, भारत पर क्या पड़ेगा असर?

वीडियो कैप्शन, कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू, भारत पर क्या पड़ेगा असर?

एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से बनाई जा रही कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू किया जाएगा.

इससे पहले ब्रिटेन के एक मरीज़ को हुए कथित साइड इफेक्ट के बाद इसका ट्रायल रोक दिया गया था.

गुरुवार को एस्ट्राज़ेनेका ने कहा कि स्टडी रोकने के बाद जांच की गई कि क्या वैक्सीन की वजह से साइड इफेक्ट हुआ है. लेकिन शनिवार को यूनिवर्सिटी ने कहा कि इसे जारी रखना सुरक्षित माना गया है.

स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने ट्रायल फिर से शुरू होने की ख़बर का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा, "ट्रायल को रोकने का फ़ैसला दिखाता है कि हमारे लिए सुरक्षा प्राथमिकता है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद हमारे वैज्ञानिक जल्द प्रभावी वैक्सीन लाने पर काम करेंगे."

स्टोरी: टीम बीबीसी

आवाज़: गुरप्रीत सैनी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)