रूस की कोरोना वैक्सीन का ख़्वाब भारत के बिना कैसे अधूरा है?

वीडियो कैप्शन, रूस की कोरोना वैक्सीन का ख़्वाब भारत के बिना कैसे अधूरा है?

रूस की सरकार अपने यहाँ बनी कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक-5' के उत्पादन में तेज़ी लाने के लिए भारत के साथ चर्चा में है. रूसी चाहते हैं कि अपनी वैक्सीन के ज़्यादा से ज़्यादा उत्पादन के लिए वो भारत की औद्योगिक सुविधाओं और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करें.

वहीं भारत को भी यह 'सिर्फ़ फ़ायदे' की ही बात लग रही है. भारत में कोविड-19 वैक्सीन संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी के पॉल ने कहा है कि भारत बड़ी मात्रा में उस (स्पूतनिक-5) वैक्सीन का उत्पादन कर सकता है जो रूस के लिए तो बढ़िया होगा ही, साथ ही भारत के लिए भी यह एक ज़बरदस्त मौक़ा होगा. साथ ही दुनिया को भी हम वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे.

स्टोरीः प्रशांत चहल

आवाज़ः नवीन नेगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)