ग्रीस और तुर्की के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा होने की वजह
हालिया हफ्तों में पूर्वी भूमध्यसागर में तनाव तेजी से बढ़ा है. नैटो सदस्य ग्रीस और तुर्की के बीच ऊर्जा संसाधनों पर कब्जे को लेकर युद्ध जैसे हालात पैदा पैदा हो गए हैं.
हाल में तुर्की के मीडिया में खबर आई कि ग्रीस ने एक छोटे से मगर रणनीतिक रूप से बेहद अहम द्वीप कास्टेलोरिजो में अतिरिक्त सैन्य बल भेज दिए हैं.
इसके चलते तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय संधियों के मुताबिक एक असैनिक क्षेत्र के तौर पर इसके दर्जे में बदलाव का दोष ग्रीस पर डाल दिया.
ग्रीस ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उसके सैन्य बलों का मूवमेंट एक रूटीन कामकाज का हिस्सा था.
स्टोरीः जोआना सबा, बीबीसी मॉनिटरिंग
आवाज़ः विशाल शुक्ला
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)