कंगना: बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी से लेकर विवादों की 'क्वीन' तक

वीडियो कैप्शन, कंगना रनौत: बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी से लेकर विवादों की 'क्वीन' तक

कंगना रनौत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो हमेशा सुर्ख़ियों में रहा है, हमेशा विवादों में रहा है, कभी अपने सधे हुए अभिनय को लेकर तो कभी लड़ाई झगड़ों को लेकर.

हिमाचल प्रदेश में जन्मीं कंगना ने जब अभिनय करने का प्लान बनाया तब सबसे पहले उन्होंने थिएटर डायरेक्टर अरविंद गौड़ से दिल्ली में अभिनय के गुण सीखे उसके बाद रुख किया मुंबई का.

मुंबई में आने के बाद कंगना की जद्दोजहद शुरू हुई मगर इन्हें साथ मिल गया आदित्य पंचोली का. दोनों की दोस्ती की ख़ूब चर्चा हुई और कंगना को आदित्य पंचोली की गर्लफ़्रेंड बताया गया.

मंज़िल की तलाश करते करते कंगना की मुलाकात फ़िल्मकार महेश भट्ट से हुई जिन्होंने 2006 में अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'गैंगस्टर' में कंगना को लीड रोल दिया.

इस पहली फ़िल्म के क़िरदार ने ही कंगना को सुर्ख़ियों में लाकर खड़ा कर दिया क्योंकि ये क़िरदार परवीन बॉबी की ज़िंदगी से प्रेरित बताया गया. कंगना ने अपनी पहली ही फ़िल्म में इतना सधा हुआ अभिनय किया कि न सिर्फ़ वाहवाही मिली, इन्हें फ़िल्मफ़ेअर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिल गया. यहां से कंगना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

स्टोरी: इक़बाल परवेज़, फ़िल्म पत्रकार

आवाज़: मानसी दाश

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)