सुशांत राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया

वीडियो कैप्शन, सुशांत राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया

रिया चक्रवर्ती को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ़्तार कर लिया है. सुशांत सिंह के मामले में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद बीते कुछ दिनों से एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही थी. उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है.

रिया की गिरफ़्तारी की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के हवाले से की है. 5 सितंबर को शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर रहे सैमुएल मिरांडा को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गिरफ़्तार कर किया था.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ये तीसरी गिरफ़्तारी है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन यह गिरफ़्तारी एनसीबी ने ड्रग्स के लेन-देन के मामले में की है. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया की गिरफ़्तारी पर ट्वीट किया है, "भगवान हमारे साथ है."

स्टोरी: टीम बीबीसी

आवाज़: नवीन नेगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)