अनसूया साराभाईः गुजरात में श्रम आंदोलन की शुरुआत करने वाली पहली महिला
अनसूया साराभाई गुजरात में श्रम आंदोलन की शुरुआत करने वाली पहली महिला मानी जाती हैं.
उन्होंने गुजरात में कपड़ा मिल में काम करने वाले मज़दूरों के लिए काम के घंटे घटाने और बेहतर माहौल देने की मांग की.
साथ ही जब राज्य में प्लेग फैला तो मिल मालिकों ने मज़दूरों का पलायन रोकने के लिए उनके वेतन में 50 फ़ीसदी इज़ाफा कर दिया लेकिन स्थिति सुधरते ही फिर से उसे घटा दिया.
इसके विरोध में सन् 1918 में अनसूया ने मज़दूरों का वेतन 50 फ़ीसदी बढ़ाने की मांग की लेकिन मिल मालिक केवल 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए राज़ी थे.
इसके ख़िलाफ़ अनसूया ने हड़ताल की और बाद में इस हड़ताल का समर्थन महात्मा गांधी ने किया जिसके बाद मिल मालिक 35 फ़ीसदी बढ़ोतरी के लिए तैयार हो गए.
अनसूया ने सन् 1920 में मज़दूर महाजन संघ का गठन किया. ये भारत के सबसे पहले मज़दूर संघों में से एक माना जाता है.
बीबीसी हिंदी दस ऐसी महिलाओं की कहानी ला रहा है जिन्होंने लोकतंत्र की नींव मज़बूत की इसकी छठीं कड़ी में देखिए सुग़रा हुमायूं मिर्ज़ा की कहानी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)