आमिर ख़ान के तुर्की जाने पर सोशल मीडिया पर चर्चा और सवाल

वीडियो कैप्शन, आमिर ख़ान के तुर्की जाने पर सोशल मीडिया पर चर्चा और सवाल

फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की पत्नी एमीन अर्दोआन से मुलाक़ात की वजह से चर्चा में हैं. आमिर से मुलाक़ात की तस्वीरें एमीन ने 15 अगस्त को ट्विटर पर शेयर की हैं.

एमीन ने लिखा, "इस्तांबुल में दुनिया के जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर, फ़िल्ममेकर आमिर ख़ान से मुलाकात हुई. मुझे ये जानकार खुशी हुई कि आमिर ने अपनी नई फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग हिस्सों में करने का फ़ैसला किया है."

एमीन अर्दोआन के साथ आमिर की ये मुलाकात भारत में कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. बीजेपी नेता और दिल्ली दंगों से पहले अपने भाषण की वजह से चर्चा में रहे कपिल मिश्रा समेत वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस मुद्दे पर लिख रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)