डोनाल्ड ट्रंप और पत्रकारों से उनके झगड़ों के किस्से

वीडियो कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप और पत्रकारों से उनके झगड़ों के किस्से

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौक़ों पर पत्रकारों को खुलेआम फ़ेक न्यूज़ फैलाने वाले, असभ्य और भ्रष्ट बोल चुके हैं. कई बार कोई सवाल पसंद ना आने पर ट्रंप उस पत्रकार की ओर देखते तक नहीं है.

यही वजह है कि बीते कुछ सालों से दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में शामिल अमरीका में प्रेस की आज़ादी पर भी सवाल उठने लगे हैं. प्रेस फ्रीडम इंडेक्स की साल 2020 की सूची में अमरीका की रैंकिंग 45वीं है. अमरीका में प्रेस को यह आज़ादी है कि वह बिना सरकारी सेंसरशिप के अपनी बात जनता तक पहुँचा सकती है. साथ ही सरकार से भी तीखे सवाल पूछ सकती है.

हालांकि इन सबके बीच ये भी कहा जाता है कि कम के कम अमरीका के राष्ट्रपति नियमित रूप से पत्रकारों के सामने आते तो हैं और उनके सवालों का सामना भी करते हैं. इसके उलट कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष नियमित प्रेस से बात नहीं करते और उनका संबोधन एकतरफ़ा होता है. इस वीडियो में हम आपको ऐसे की कुछ वाकयों के बारे में बता रहे हैं, जब डोनाल्ड ट्रंप और पत्रकारों के बीच नोक-झोंक हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)