COVER STORY: अमरीका में भी दलितों के साथ 'भेदभाव'
दुनिया का सबसे विकसित मुल्क अमरीका. जो बराबरी के अधिकार पर फ़ख्र करता है. लेकिन, अपनी चमक से चकाचौंध करने वाली इस तस्वीर का एक और रुख भी है. बहुत स्याह. और इसी के ख़िलाफ़ भारतीय समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने अपनी आवाज़ उठाई है.
इन लोगों का आरोप है कि अपनी जाति के कारण उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है.
कथित उत्पीड़न और शोषण करने वाले भारतीय मूल के ही लोग हैं, जो तथाकथित ऊंची जातियों के हैं. इस मामले में एक बड़ी कंपनी पर केस भी हुआ है. बीबीसी संवाददाता निखिल इनामदार की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)