घरों के ये डिज़ाइन किसी सपने से कम नहीं
घर एक ऐसी सुकून वाली जगह होनी चाहिए जहां आप सुरक्षित महसूस करें और दिन ख़त्म होने पर आराम कर सकें. साथ ही, घर ऐसा होना चाहिए जहां आप दोस्तों के साथ समय बिता सकें काम या पढ़ाई कर सकें.
20वीं सदी में अपनाई गई विधियों और सामग्रियों ने वास्तुकारों को उन जगहों पर भी घर बनाने का मौका दिया जहां रहना मुश्किल लगता था. अलग हटकर सोचने वाले ग्राहकों ने घर को नये सिरे से परिभाषित किया.
एक नई किताब "हाउसेज: एक्स्ट्राऑर्डिनरी लिविंग" में घर के बारे में हमारी पसंद, शैली और सोच में आए बदलावों की के बारे में बताया गया है.
इसमें स्वीडन के जंगल के बीच बने घर से लेकर कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में बने आशियाने तक का ज़िक्र है. कांच के बक्से, प्रयोगात्मक प्रोटोटाइप, ओपन-प्लान लेआउट का इस्तेमाल कर किसी भी प्रोजेक्ट को बनाना नामुमकिन नहीं है.
आवाज़ः नवीन नेगी
वीडियो एडिटः बुशरा शेख़
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)