COVER STORY: ट्रिपल तलाक़ पर बने क़ानून का एक साल
ठीक एक साल पहले बना एक क़ानून. जिसके बाद सत्ता के गलियारों से लेकर तंग गलियों और घरों की चारदीवारियों तक जश्न मना.
बुरकों में दब छुप कर भी और परचम लहराकर भी.
मुसलमानों में तलाक़ ए बिद्दत यानी इंस्टेंट तलाक़ को ग़ैरक़ानूनी बनाने वाले इस क़ानून से 12 महीने में क्या कुछ बदला है, कवर स्टोरी में आज इसी की बात.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)