रफ़ाल विमान और भारतीय युद्धपोत के बीच हुई बातचीत
फ़्रांस से उड़कर भारत आए रफ़ाल विमान जब हिंद महासागर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने लगे तो भारतीय युद्धपोत ने उनके साथ कुछ ऐसी बातचीत की.
INS कोलकाता डेल्टा 63: एरो लीडर (रफ़ाल विमान), हिंद महासागर में आपका स्वागत है.
रफ़ाल: बहुत शुक्रिया. समंदर की रक्षा में तैनात भारतीय युद्धपोत को देखकर सुखद अहसास हुआ.
INS कोलकाता डेल्टा 63: आप आसमान पर अपनी कामयाबी की इबारत लिखो. लैंडिंग शुभ और सुरक्षित रहे.
रफ़ाल: आपको भी शुभकामनाएं, हैप्पी हंटिंग, ओवर एंड आउट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)