अयोध्याः मस्जिद बनाने के लिए कितना जोश है?

वीडियो कैप्शन, अयोध्याः मस्जिद बनाने के लिए कितना जोश है?

अयोध्या में आगामी पांच अगस्त को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत क़रीब दो सौ मेहमान यहां पहुंचेंगे और कोरोना संकट के बावजूद इस मौक़े को भव्य बनाने की कोशिश होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ख़ुद तैयारियों का जायज़ा ले चुके हैं.

वहीं अयोध्या क़स्बे से क़रीब 25 किमी दूर रौनाही थाने के पीछे धन्नीपुर गांव का हाल वैसा ही है जैसा कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के दूसरे गांवों का.

धन्नीपुर गांव में ही यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ ज़मीन दी है.

यह ज़मीन कृषि विभाग के 25 एकड़ वाले एक फ़ार्म हाउस का हिस्सा है जहां इस समय धान की फसल की रोपाई हुई है.

रिपोर्टः समीरात्मज मिश्र, बीबीसी हिंदी के लिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)