फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए पांच रफ़ाल विमान
भारत-फ्रांस के बीच रफ़ाल विमानों का सौदा अपने अंजाम की राह पर. पांच रफ़ाल विमान फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. ये विमान 29 जुलाई को अंबाला में वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे.
भारत पहुंचने से पहले ये विमान यूएई के एक एयरबेस पर उतरेंगें. जहां फ्रांस एयरफ़ोर्स के टैंकर एयरक्राफ्ट से इनमें ईंधन डाला जाएगा. ये लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना की ताक़त कई गुना बढ़ा देंगे. फ्रांस के साथ 36 रफ़ाल विमान ख़रीदने का सौदा भारत में बेहद विवादित रहा है. विपक्षी कांग्रेस इन विमानों की ख़रीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)