You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिरलिस एर्तरुल: इस टीवी सिरीज़ को लोग क्यों पसंद कर रहे हैं?
उस्मानिया हुकूमत के गठन पर बनी टीवी सिरीज़ 'दिरलिस एर्तरुल' ने हाल में ख़ासी चर्चाएं बटोरी हैं. इसको तुर्की के सरकारी टीवी चैनल टीआरटी वन पर प्रसारित किया गया था. इसके अब तक पाँच सीज़न आ चुके हैं और कुल 448 एपिसोड हैं.
इस सीरीज़ का पहला सीज़न एनोतोलिया में क्रुसेडर्स के ख़िलाफ़ अभियान पर है. दूसरे में मंगोलों के ख़िलाफ़, तीसरे में ईसाई बैज़नटाइन के ख़िलाफ़ जंग और चौथे सीज़न में सेल्जुक की आपसी लड़ाइयों को दिखाया गया है जबकि पांचवां सीज़न उस्मानिया हुकूमत या ऑटोमन साम्राज्य के गठन पर है.
इस पूरी सीरीज़ में ऐतिहासिक तथ्यों से ज़्यादा इस्लामिक राष्ट्रवाद और अर्दोआन की राजनीति के साथ वर्तमान सियासी मूड को भुनाने की कोशिश की गई है. पश्चिम के मीडिया में कहा जाता है कि तुर्की का राष्ट्रीय मिज़ाज उस वक़्त के लोकप्रिय टीवी शो से समझा जा सकता है. कुछ साल पहले तुर्की में सुल्तान सुलेमान के जीवन पर 'द मैग्निफिसेंट सेंचुरी' नाम से एक टीवी ड्रामा बना था. 16वीं सदी में सुल्तान सुलेमान के नेतृत्व में ऑटोमन साम्राज्य शिखर पर था और इस ड्रामा में इसे ही दिखाया गया है. यह ड्रामा भी तुर्की में धमाकेदार साबित हुआ था. 2002 में अर्दोआन की पार्टी जब से सत्ता में आई है, तबसे तुर्की में टेलीविजन सीरियल विदेशों से कमाई का सबसे बढ़िया ज़रिया बन गया है.
2017 में 150 से ज़्यादा टर्किश टीवी ड्रामा 100 ज़्यादा देशों में बेचे गए. 2016 में ही टर्किश टीवी ड्रामे का सालाना निर्यात 30 करोड़ डॉलर पहुँच गया था. टर्किश ग्लोबल एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में यह 35 करोड़ डॉलर तक पहुँच गया था. 2023 तक एक अरब डॉलर तक पहुँचने की बात कही जा रही है. टर्किश टीवी ड्रामे की लोकप्रियता से वहाँ विदेशी पर्यटकों की तादाद भी बढ़ी है.
स्टोरी: रजनीश कुमार
आवाज़: मोहम्मद शाहिद
एडिटिंग और मिक्सिंग: शुभम कौल और अजीत सारथी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)