पद्मनाभस्वामी मंदिर का रहस्य खुलेगा या नहीं?
केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाया है और त्रावणकोर के शाही परिवार को ही इसका ट्रस्टी बरक़रार रखा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मुताबिक़ मंदिर मामलों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासनिक समिति बनाई जाएगी. तब तक अस्थायी तौर पर कोर्ट की कमेटी और ज़िला न्यायाधीश उसकी देख-रेख करेंगे.
लाइव लॉ वेबसाइट के मुताबिक़ कोर्ट ने मंदिर के आख़िरी कमरे यानी 'वॉल्ट बी' को खोले जाने को लेकर कुछ नहीं कहा है और इसके खोले या ना खोले जाने का फ़ैसला प्रशासनिक समिति पर छोड़ दिया है. लगभग 10 साल पहले ये मंदिर अचानक सुर्ख़ियों में आ गया था, जब पता चला कि इसके कमरों में एक लाख करोड़ रुपए से भी ज़्यादा का ख़ज़ाना है. लेकिन एक कमरा है जो आज तक नहीं खोला गया.
वीडियो: सर्वप्रिया सांगवान/देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)