भारत की अपने पड़ोसी देशों से किन मुद्दों पर ठन रही है?
भारत और चीन के बीच एलएसी पर बढ़े हुए तनाव के माहौल में अमरीका ने दक्षिण चीन सागर में अपने दो ताक़तवर युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन और यूएसएस निमित्ज़ को तैनात किया है. चीन के साथ तनाव पर भारत को अमरीका और कई अन्य दोस्ताना देशों का सहयोग मिला है लेकिन पड़ोसी देशों से कोई ख़ास अच्छी प्रतिक्रिया भारत को नहीं मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता संभालते ही पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देने की नीति लागू की थी. लेकिन भारत को पड़ोसी देशों चीन, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से जिस अलग-अलग स्तर पर परेशानी का सामना करना पड़ा है.
भारत और चीन के बीच सैन्य संघर्ष से उपजे तनाव के माहौल में अमरीका ने जहाँ चीन के ठीक पीछे सैन्य गतिविधियां की हैं वहीं राष्ट्रपति ट्रंप और उनके अधिकारियों ने भारत को मौखिक समर्थन भी दिया है.
स्टोरी: सचिन गोगोई, बीबीसी मॉनिटरिंग
आवाज़: मोहम्मद शाहिद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)