सुनील गावस्कर का क्रिकेट की दुनिया में क़द इतना ऊंचा क्यों है?

वीडियो कैप्शन, सुनील गावस्कर का क्रिकेट की दुनिया में क़द इतना ऊंचा क्यों है?

आज कोई आपसे पूछे कि भारतीय क्रिकेट में सबसे ज़ोरदार बल्ला किसका चलता है, तो आप तुरंत कह देंगे विराट कोहली.

कोहली से पहले की बात करेंगे तो नाम लिया जाएगा सचिन तेंदुलकर. सचिन से अलहदा कोई दूसरा खिलाड़ी पूछा जाएगा, तो राहुल द्रविड़, वी वी एस लक्ष्मण और सौरव गांगुली का नाम लिया जाएगा. लेकिन अगर उस दौर से पीछे देखने को कहा जाएगा, तो एक नाम सबसे अलग और सबसे वज़नदार नज़र आएगा, वो है सुनील गावस्कर.

लिटिल मास्टर सबसे पहले इन्हें ही कहा जाएगा. आक्रामकता की बात करें तो बिना हेल्मेट पहने दुनिया के सबसे तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ों की धुलाई भी की और विकेट बचाने की बात आए, तो घंटों तक गेंदबाज़ों को थकाया भी. ये सुनील गावस्कर की कहानी है.

वीडियो: रेहान फ़ज़ल, सूर्यांशी पांडेय और शुभम कौल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)