ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या भी कोरोना पॉज़िटिव

वीडियो कैप्शन, ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या भी कोरोना पॉज़िटिव

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं.

मुंबई के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर विश्वास मोटे ने बीबीसी हिन्दी से पुष्टि की है कि ऐश्वर्या राय बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र के स्वाथ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी.

हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभी दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और हालत स्थिर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)