चीन में एक नई बीमारी का मरीज़ मिला, टेंशन बढ़ी
चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के एक शहर में ब्यूबॉनिक प्लेग का एक मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है.
ख़बरों के मुताबिक़ बायानूर शहर में मिला मरीज़ एक चरवाहा है और उसे क्वारंटीन में रखा गया है. मरीज़ की हालात स्थिर बताई गई है.
अधिकारियों ने लेवल तीन की वॉर्निंग जारी की है. चार स्तर के वॉर्निंग सिस्टम में ये दूसरी सबसे कम ख़तरनाक वॉर्निंग है.
ब्यूबॉनिक प्लेग बैक्टेरिया के इन्फेंक्शन से होता है. ये ख़तरनाक हो सकते हैं लेकिन आमतौर पर एंटी बायोटिक दवाइयों से इनका इलाज संभव है.
इस केस से जुड़ी जानकारी सबसे पहले शनिवार को बायानूर शहर के एक अस्तपाल से आई थी. मरीज़ को ये इन्फेक्शन कैसे हुआ, ये अभी तक साफ़ नहीं है.
वीडियो: सर्वप्रिया सांगवान और मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)