नेपाल की वजह से बिहार के इस बाज़ार की हालत ख़राब?
नेपाल की संसद ने नया नक़्शा पारित कर भारत के नियंत्रण वाले लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा इलाक़ों पर अपना दावा जताया है.
इसको लेकर दोनों देशों के बीच बीते कई सप्ताह से तनाव की स्थिति बनी हुई.
तनाव से पहले नेपाल के लोग बॉर्डर पर इजाज़त लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते थे, लोगों से मिलजुल सकते थे और सामानों का आदान-प्रदान कर सकते थे.
लेकिन अब ये मुलाक़ात 'नो मैन्स लैंड' पर हो पा रही है. यहां दोनों ही देशों ने अपने चेकपोस्ट बनाए हैं जहां सामानों की चेकिंग की जाती है. नो मैंन्स लैंड पर भी ज़्यादा देर रुकने की इजाज़त सुरक्षाकर्मी नहीं दे रहे.
वीडियो: नीरज प्रियदर्शी, रक्सौल बाज़ार से, बीबीसी हिंदी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)