टिकटॉक बैन पर क्या बोले कश्मीरी?

वीडियो कैप्शन, टिकटॉक बैन पर क्या बोले कश्मीरी?

बड़ी संख्या में कश्मीरी युवकों का झुकाव म्यूज़िक, एक्टिंग, मॉडलिंग और कला के दूसरे पेशों में है. ये युवा फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं, लेकिन टिकटॉक पर प्रतिबंध ने इन्हें निराश किया है.

बहुत से कलाकारों यह पता भी नहीं था कि टिकटॉक चीनी कंपनी है. अब ये कलाकार चाहते हैं कि भारत और चीन संबंध बेहतर हों, जिससे वो एक बार फिर टिकटॉक इस्तेमाल कर पाएं.

भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. दोनों देशों के बीच लद्दाख क्षेत्र में सैन्य तनाव बढ़ने के बाद यह फै़सला लिया गया है.

वीडियो: रियाज़ मसरूर और शफ़ात फ़ारुक़

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)