कोविड-19 अपडेट: भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 21 हज़ार मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,903 मामले दर्ज किए गए. रोज़ाना दर्ज किए जाने वाले मामलों की संख्या के लिहाज से ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 625,544 हो गई है. इनमें 227,439 सक्रिय मामले हैं जबकि 379,892 मरीज़ संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 379 और लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या 18,213 हो गई है.

आवाज़: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)