भारत-चीन विवाद: गलवान घाटी और लद्दाख को कितना जानते हैं आप?

वीडियो कैप्शन, भारत-चीन विवाद: गलवान घाटी, लद्दाख, डेपसांग और फिंगर एरिया को कितना जानते हैं आप?

लद्दाख अपनी ख़ूबसूरती और दूभर पहाड़ी इलाक़े की वजह से मशहूर है. बीते कई सप्ताह से ये इलाक़ा भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में बना हुआ है.

हाल में ही केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख की एक अलग ही भौगोलिक संरचना है. यहां की पहाड़ियां हिमालय पवर्त श्रृंखला का हिस्सा हैं. यहां झीलें हैं, बर्फ़ से ढके पहाड़ हैं और संकरे दर्रे हैं.

हिमालय के भू-भाग को समझे बिना भारत और चीन के बीच चल रहे मौजूदा विवाद को समझ पाना मुश्किल है. करोड़ों साल पहले नियो टेथिस महासागर की लहरें जिस तट से टकराईं उसे आज के वक्त में तिब्बत कहा जाता है.

स्टोरी: जुगल पुरोहित, आवाज़: सर्वप्रिया सांगवान

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)