मुकेश अंबानी फ़ोर्ब्स की टॉप-10 अमीरों की सूची में हुए शामिल

वीडियो कैप्शन, मुकेश अंबानी फ़ोर्ब्स की टॉप-10 अमीरों की सूची में हुए शामिल

अगर आपसे पूछा जाए कि भारत के सबसे अमीर शख्स का नाम बताइए. तो आप झटपट बताएंगे – मुकेश अंबानी.

फिर आपसे पूछा जाए कि एशिया के सबसे अमीर शख्स का नाम बताइए, तो शायद कुछ पल सोचने के बाद आप बता देंगे- मुकेश अंबानी.

लेकिन दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी कहां ठहरते हैं. क्या इस सवाल का जवाब आपको पता है.

अगर नहीं तो इस सवाल का जवाब हम आपको बताते हैं. फोर्ब्स मैगज़ीन ने दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है.

इन लोगों में मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है. वो एशिया के एकमात्र बिजनेसमैन हैं जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. एक तरफ जहां कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते दुनियाभर में बिजनेस नीचे की ओर गिर रहे हैं.

वहीं इस दौरान भी मुकेश अंबानी की संपत्ति में इज़ाफा जारी है. बीते दो महीने के भीतर ही मुकेश अंबानी की रियालंस इंडसट्रीज़ ने 2200 करोड़ डॉलर से ज्यादा पैसा कमाया.

इस कमाई के साथ ही मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स की इस लिस्ट में वो दसवें पायदान पर हैं.

स्टोरी और आवाज़: नवीन नेगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)