भारत-चीन की एलएसी सीमा और भारत पाकिस्तान के एलओसी बॉर्डर में क्या फर्क है?

वीडियो कैप्शन, भारत चीन की एलएसी सीमा और भारत पाकिस्तान के एलओसी बॉर्डर में क्या फर्क है?

भारत की थल सीमा (लैंड बॉर्डर) की कुल लंबाई 15,106.7 किलोमीटर है जो कुल सात देशों से लगती है. इसके अलावा 7516.6 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा है.

भारत सरकार के मुताबिक़ ये सात देश हैं, बांग्लादेश (4,096.7 किमी), चीन (3,488 किमी), पाकिस्तान (3,323 किमी), नेपाल (1,751 किमी), म्यांमार (1,643 किमी), भूटान (699 किमी) और अफ़ग़ानिस्तान (106 किमी). जानिए भारत किस देश के साथ कितनी सीमा बांटता है और वहां क्या-क्या विवाद हैं.

आवाज़ः नवीन नेगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)