भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को क्या सलाह दी?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत-चीन सीमा पर तनाव के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सावधान करते हुए कहा है कि भ्रामक प्रचार और झूठ के आडंबर से सच को नहीं दबाया जा सकता.
मनमोहन सिंह ने गलवान घाटी में भारत-चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प पर बयान जारी करते हुए लिखा है, "हम सरकार को आगाह करेंगे कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति और मज़बूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता. पिछलग्गू सहयोगियों द्वारा प्रचारित झूठ के आडंबर से सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता." पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के लिए गए फ़ैसले और उठाए गए क़दम ये तय करेंगे कि भविष्य उनका आकलन कैसे करता है. देखिए मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को और क्या सलाह दी.
आवाज़ः अपूर्व कृष्ण
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)