जब सूरज बन जाएगा 'आग का छल्ला'

वीडियो कैप्शन, सूर्य ग्रहण के दौरान देश के कुछ हिस्सों में सूरज वलयाकार दिखेगा.

रविवार यानी 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. देश के कुछ हिस्सों में ये वलयाकार दिखेगा, जहां खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग 'रिंग ऑफ़ फ़ायर' या 'आग के छल्ले' का दीदार कर पाएंगे.

हालांकि, देश के ज़्यादातर हिस्सों में सूर्य ग्रहण आंशिक ही दिखेगा.

कोलकाता स्थित एमपी बिरला तारामंडल के निदेशक देबी प्रसाद द्वारी के हवाले से बताया कि सूर्य ग्रहण की शुरुआत राजस्थान के घरसाणा में सुबह 10:12 मिनट पर होगी और ये 11:49 बजे से वलयाकार दिखना शुरू होगा और 11:50 बजे ख़त्म हो जाएगा.

राजस्थान के सूरतगढ़ और अनूपगढ़, हरियाणा के सिरसा, रतिया और कुरुक्षेत्र, उत्तराखंड के देहरादून, चंबा, चमोली और जोशीमठ जैसी जगहों पर ये 'आग का छल्ला' एक मिनट के लिए दिखेगा.

असल में यह खगोलीय घटना चंद्रमा के सूरज और धरती के बीच आ जाने के कारण होती है और कुछ समय के लिए एक विशेष इलाक़े में अंधेरा छा जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)