पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर की हालत कितनी ख़राब है?
दक्षिण एशियाई रूढ़िवादी समाज में एक समलैंगिक पुरुष या महिला को कई तरह की दिक्कतें पेश आती हैं. कई बार उन्हें अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता. पाकिस्तान की बात करें तो वहां कई लोग शायद ये यक़ीन ही न कर पाएं कि दो समलैंगिक पुरुष साथ-साथ रह रहे हैं. बीबीसी उर्दू के करीम-उल-इस्लाम ने एक ऐसे ही समलैंगिक जोड़े से बात की जो अपनी पहचान को लेकर ज़रा भी असहज नहीं हैं.