चीन और अमरीका में किसके पास कितनी ताक़त है, कौन किस पर भारी है?
सैन्य ताकत की बात करें तो आज की तारीख में सिर्फ अमरीका ही मिलिट्री सुपरपावर है.
अमरीका के पास इतनी ताकत है जो अपने भूभाग से दूर भी ज़मीन, समुद्र, हवा में बड़े स्तर पर युद्ध लड़ सकता है जो किसी और देश के लिए मुमकिन नहीं है.
अमरीका का सैन्य ताकत पर सालाना खर्च 649 बिलियन डॉलर है. पिछले साल से 4.6 फीसदी ज़्यादा.
वहीं दूसरी सुपरपावर चीन है जिसका सैन्य ताकत पर खर्च 250 बिलियन डॉलर का है. पिछले साल से 5 फीसदी ज़्यादा. 24 साल से चीन अपना खर्च बढ़ा रहा है.
लेकिन अमरीका के परमाणु हथियारों का जखीरा चीन से ज़्यादा है.
अमरीका तकनीक के मामले में भी चीन से आगे है जिसमें इंटेलीजेंस, बैलस्टिक मिसाइलें और वॉरप्लेन आते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)