बुंदेलखंड में टिड्डी दल का हमला
क़रीब तीन दशक बाद बुंदेलखंड में टिड्डियों का हमला हुआ है.
करोड़ों की संख्या में टिड्डों ने बुंदेलखंड के दतिया, झांसी और ललितपुर के कई गाँवों पर धावा बोला है.
यहाँ पेड़, पौधों और सब्ज़ियों को नुक़सान पहुँचाते हुए टिड्डे मध्य प्रदेश की ओर चले गए.
रबी की फसल की कटाई के कारण ज़्यादातर नुक़सान सब्ज़ियों की फसलों को हुआ है.
करोड़ों की संख्या में टिड्डियों को देखकर किसान और आम लोग डरे हुए हैं.
वीडियोः प्रदीप श्रीवास्तव, बीबीसी हिंदी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)