कोरोना वायरस: लॉकडाउन में ढील देते ही दिल्ली में संक्रमण बढ़ा

वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस: दिल्ली में 13,000 मामले, केजरीवाल बोले हालात काबू में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक हफ़्ते के भीतर लगभग साढ़े तीन हज़ार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा, ''17 मई को जब लॉकडाउन में ढील दी गई उस दिन दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 9755 थी आज 13418 हैं. इसी के साथ-साथ ढाई हज़ार लोग ठीक भी हुए हैं.''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''कोई भी हॉस्पिटल किसी भी मरीज़ को बाहर नहीं निकाल सकता है. अगर ऐसा होता है तो हम लाइसेंस रद्द कर देंगे. सरकार में अभी ढाई हज़ार बेड ख़ाली हैं और प्राइवेट में दो हज़ार बेड ख़ाली हैं. 17 मई को लॉकडाउन में काफ़ी ढील दी गई थी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)