पीएम मोदी ने अंफन तूफ़ान से प्रभावित इलाकों का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई दिनों बाद दिल्ली से बाहर निकले. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सूबे में अंफन तूफान से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद पीएम ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये की तात्कालिक मदद का ऐलान भी किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी के राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)