राजीव गांधी हत्याकांडः वो धमाका जिसने पूरे भारत को दहला दिया

वीडियो कैप्शन, Rajiv Gandhi Assassination : LTTE का वो धमाका जिसने Sriperumbudur समेत भारत को दहला दिया

तीस साल की एक नाटी, काली और गठीली लड़की चंदन का एक हार लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरफ़ बढ़ी.

जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, कानों को बहरा कर देने वाला धमाका हुआ. 29 साल गुज़र गए उस धमाके को.

ये वही धमाका था जिसने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को हमेशा के लिए सुला दिया.

21 मई, 1991 का ये वाकया, भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर की राजनीति में एक अहम घटना माना जाता था.

आखिरी वक़्त में राजीव गांधी कैसे थे और क्या कर रहे थे जानिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना में.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)