अंफन सुपर साइक्लोनः बंगाल की खाड़ी में इतने तूफ़ान क्यों उठते हैं?

वीडियो कैप्शन, Amphan Super Cyclone से कितनी तबाही हुई और Bay of Bengal में इतने तूफ़ान क्यों उठते हैं?

पूर्वी भारत और बांगालादेश से टकराए शक्तिशाली तूफ़ान अंफन के कारण अब तक कम से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दो दशकों में आने वाला ये सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है. बंगाल की खाड़ी से उठे इस तूफ़ान के कारण भारत के पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पड़ोसी बांग्लादेश में तेज़ हवाएं चली हैं और भारी बारीश हो रही है. तूफ़ान के कारण कई जगहों पर सैंकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं, हज़ारों घर नष्ट हुए हैं और लाखों लोग इससे प्रभावित हैं. पश्चिम बगांल में अंफन की वजह से क़रीब 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलीं और पाँच मीटर तक ऊंची लहरें समुद्र तट से टकराईं. जो बंगाल की खाड़ी जनवरी के सर्द मौसम में शांत लहरों से भरी होती है वही बंगाल की खाड़ी मई जून की गर्म मौसम में उफान पर उठ जाती है.

आवाज़ः नवीन नेगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)