विशाखापटनम में गैस लीक होने से कई लोगों की मौत

वीडियो कैप्शन, विशाखापटनम में गैस लीक होने से कई लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. चारों तरफ़ अफरातफरी का माहौल है.

ज़िला अधिकारी विनय चांद ने मीडिया से कहा है कि 300 लोग इस हादसे से बीमार हुए हैं. स्टाइरिन गैस लीक हुई है. जब गैस लीक हुई तो लोग सोए हुए थे. सभी को इलाज के लिए भेजा रहा है. 86 लोगों को वेंटिलेटर्स पर रखा गया है.

विजाग के पुलिस कमिश्नर आरके मीना ने बीबीसी तेलुगू को बताया है कि तीन लोगों की मौत प्लांट के पास हुई और पाँच की मौत किंग जॉर्ज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. अब तक गैस रिसाव शुरू होने की वजह पता नहीं चली है. प्लांट के मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)