कोरोना पर बोले डॉक्टर- भारत में सामने नहीं आ रही संक्रमण की असल तस्वीर
भारत ने अब तक कोरोना संक्रमण को लेकर जो कदम उठाए हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी उसकी तारीफ की है.
सरकार की ओर से बार-बार इसका ज़िक्र होता है कि लॉकडाउन और सरकार के उठाए क़दमों की वजह से भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या उतनी नहीं है जितनी हो सकती थी. लेकिन संक्रमण के कुछ हॉट स्पॉट्स में काम कर रहे डॉक्टरों का दावा है कि देश में वायरस संक्रमण की असल तस्वीर सामने ही नहीं आ रही है.
उनका दावा है कि बड़े पैमाने पर टेस्टिंग नहीं होने की वजह से संक्रमित लोगों की तादाद सरकार की बताई संख्या से ज़्यादा हो सकती है. हालांकि, सरकार टेस्ट कम होने के आरोपों को ख़ारिज कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)