कोरोनावायरस संक्रमण हो तो ले सकते हैं ब्रूफ़ेन?
कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं. इनमें से कुछ अहम जानकारियां हैं, लेकिन कई अफ़वाहें भी शेयर की जा रही हैं. एक बात जो बीते दिनों तेज़ी से फैली वो ये कि कोरोना वायरस होने पर ब्रूफ़ेन लेना ख़तरनाक हो सकता है. लेकिन क्या ये सच है. बीबीसी के रिएलिटी चेक संवाददाता क्रिस मॉरिस ने इसकी पड़ताल की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)