COVER STORY: साइबर अपराधी बेनक़ाब

वीडियो कैप्शन, COVER STORY: साइबर अपराधी बेनक़ाब

ब्रिटेन में हर साल हज़ारों लोग जालसाज़ी के शिकार होते हैं.

इनमें से कई विदेश के कॉल सेंटरों के ज़रिए शिकार बनते हैं जहां जालसाज़ों की टीमें चौबीस घंटे काम करती हैं.

ब्रिटेन के एक शख्स, जो अपना नाम जिम ब्राउनिंग बताते हैं, उन्होंने इस बारे में कुछ करने का फ़ैसला किया. उन्होंने भारत के एक ऐसे कॉल सेंटर को हैक किया, जहां से जालसाज़ लोगों को शिकार बनाते थे.

जिम ने जो किया, वो ग़ैर-क़ानूनी है लेकिन उनका कहना है कि वो जालसाज़ी को रोकना चाहते थे. उन्होंने ये फुटेज बीबीसी पैनोरामा को दी. कवर स्टोरी में एक्सक्लूसिव पड़ताल.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)