केजरीवाल सरकार के फ़ैसले से मुश्किल में कन्हैया?

वीडियो कैप्शन, कन्हैया के ख़िलाफ़ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के भाषण की तारीफ़ करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुक़ादमा चलाने की अनुमति दे दी है. केजरीवाल सरकार के इस फ़ैसले पर कन्हैया कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो में उनकी प्रतिक्रिया देखिए.

दिल्ली सरकार के पास दिल्ली पुलिस की मंज़ूरी वाला आवेदन 14 जनवरी, 2019 से लंबित पड़ा हुआ था.

9 फ़रवरी, 2016 को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था.

इस मामले में पुलिस ने कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अनिर्बान के अलावा सात अन्‍य लोगों को अभियुक्त बनाया था और उनपर राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)