कहानी राजीव-सोनिया के रोमांस की
राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. उनके जैसा प्रचंड बहुमत आज तक भारत के किसी प्रधानमंत्री को नहीं मिला.
हाल ही में अश्विनी भटनागर की एक किताब प्रकाशित हुई है 'लोटस इयर्स: पोलिटिकल लाइफ़ इन द टाइम ऑफ़ राजीव गाँधी' जिसमें उनके निजी और राजनीतिक जीवन पर रोशनी डाली गई है.
विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं राजीव गाँधी के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर.