ईरान में कौन है ज़्यादा ताक़तवर: ख़ामेनेई या रूहानी?

वीडियो कैप्शन, ईरान में कौन है ज़्यादा ताक़तवर: ख़ामेनेई या रूहानी?

आज कवर स्टोरी में बात ईरान की, वहां के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामनेई और राष्ट्रपति हसन रूहानी में कौन ज़्यादा ताक़तवर हैं.

दोनों के बीच मतभेद सामने आए हैं हाल की एक घटना के बाद. यूक्रेन के एक यात्री विमान को ईरान ने मिसाइल हमले में मार गिराया और कहा कि ग़लती से ऐसा हो गया.

पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस मामले में ईरान की सेना से सफ़ाई मांगी तो अब देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामनेई इस मामले में ईरानी सेना के बचाव में आ गए हैं.

ख़ामनेई ने तेहरान में आज शुक्रवार की नमाज़ के दौरान हज़ारों लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही.

ये आठ सालों में पहला मौक़ा है जब ख़ामनेई ने शुक्रवार की नमाज़ में लोगों के साथ शिरकत की. उन्होंने विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और ईरान के लोगों से एकजुट रहने की अपील की.

हादसे में मारे गए 176 लोगों में से 82 ईरान के ही थे. इसमें ईरान के अपना हाथ होने की बात क़बूल करने के बाद पूरे देश में ख़ामनेई और ईरानी सरकार के विरोध में प्रदर्शन होने लगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)