मिलिए कश्मीर की वुशु खिलाड़ी आबिदा अख़्तर से

वीडियो कैप्शन, आबिदा अख़्तर कई पदक जीत चुकी हैं, लेकिन उनका सफ़र आसान नहीं था.

आबिदा अख़्तर उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा ज़िले के गांव से आती हैं. जब वे दो साल की थीं तब अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी पिता की हत्या कर दी थी.

वे कई पदक जीत चुकी हैं, मलेशिया वुशु टूर्नामेंट में उन्होंने रजत पदक जीता था. लेकिन उनका सफ़र आसान नहीं था.

उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में वुशु खेलना शुरू किया था. लेकिन 21 साल की उम्र में जब उनकी शादी हुई तब उनका खेल छूट गया.

दो साल बाद उन्होंने फिर खेलना शुरू किया और उनके कोच फसिल अली ने उन्हें फिर से खेलने की प्रेरणा दी है.

वीडियो - आमिर पीरज़ादा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)