अमरीका में रहने वाले ईरानी लोगों को क्या डर सता रहा है?

वीडियो कैप्शन, अमरीका में रहने वाले ईरानी लोगों को क्या डर सता रहा है?

अमरीका और ईरान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए. ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अमरीका ने खुद को पहले अलग कर लिया था. उसके बाद से ही दोनों देश लगातार एक दूसरे के ख़िलाफ़ कदम उठा रहे हैं.

हाल ही में अमरीकी हवाई हमले में ईरान के जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत हो गई, जिसके बाद ईरान ने भी इराक़ में बने अमरीकी सैन्य अड्डे पर हमला किया.

वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है कि ईरान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर वो हमला करेंगे.

इन हालात में अमरीका में रहने वाले ईरानी लोग कैसा महसूस कर रहे हैं. इन लोगों से बात की बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने.

वीडियो एडिटः रुबाइयत

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)