बचपन के बर्तन, बड़ों का खाना
दो लोग मिले और छोटे-छोटे बर्तनों में खाना बनाकर बड़ों को उनका बचपन याद दिला दिया. तमिलनाडु में दो लोगों को आइडिया आया है कि खाना पकाने से जुड़ा कोई यूट्यूब चैनल शुरू किया जाए. लेकिन इसमें उन्होंने अनोखा प्रयोग किया.
वीडियो में इस्तेमाल करने के लिए छोटे-छोटे बर्तन लिए. और ये प्रयोग कामयाब रहा.
वीडियो: विष्णु प्रिया/शिवाकुमार