दिल्ली: अनाज मंडी में लगी आग, 40 से ज़्यादा की मौत
दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस आग में कई लोग बुरी तरह झुलस गए.
हादसे में कम से कम 43 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं.
फ़ायर ब्रिगेड ने फिलहाल आग पर क़ाबू पा लिया है. घायलों को नज़दीक के ही लोक नायक अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवज़े का ऐलान किया है और कहा है कि उन्होंने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

