चीन पर अमरीकी घेराबंदी?
अमरीकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स ने चीन में वीगर मुसलमानों को हिरासत में रखने का विरोध करते हुए एक विधेयक पारित किया है.
मंगलवार की रात पारित हुए इस बिल के पक्ष में 407 वोट पड़े, जबकि विरोध में एक. बिल में चीन सरकार के सदस्यों पर पाबंदियां लगाने की बात कही गई है. साथ ही सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के पॉलित ब्यूरो के सदस्यों पर भी प्रतिबंधों का प्रावधान है. विधेयक पारित करते हुए सदन में क्या कहा गया, आइए सुनते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)