इराक़: अरब स्प्रिंग का नया ठिकाना !

ऑडियो कैप्शन, इराक़ में सूखी-तपती, खारी-बंज़र ज़मीन से विरोध के बीज कैसे अंकुरित हुए.

इराक़ के घटनाक्रम पर खाड़ी देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया की पैनी नज़र है.

इराक़ में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों को अरब स्प्रिंग का विस्तार भी माना जा रहा है.

क्या इराक़ का मौजूदा घटनाक्रम भारत के हित में हैं या उससे भारत के हितों पर विपरीत असर पड़ सकता है.

दुनिया जहान में तमाम पहलुओं को समेटने की कोशिश की है बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी ने.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)